लखनऊ: प्रदेश के नगर विकास एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद आज़म खाँ ने मदरसा टीचरों को उनकी सेवा में सत्रांत लाभ के रूप में नये वर्ष का तोहफ़ा दिया है। इस सिलसिले में शीघ्र ही अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा शासनादेश जारी कर दिया जायेगा।

इस संबंध में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ने बताया कि शासन ने अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के उस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है जिसमें प्रदेश के बेसिक एवं माध्यमिक विद्यालयों के टीचरों की ही भांति यदि मदरसा शिक्षक शैक्षणिक सत्र के मध्य में सेवानिवृत्ति होता है तो उसे भी सत्र की समाप्ति तक सेवा-विस्तार दिये जाने का अनुरोध किया गया था। ख़ास बात यह है कि इस सेवा अवधि को नियोजन में बढ़ाई गयी अवधि ही समझा जायेगा।

आज़म खाँ ने बताया कि अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के तहत संचालित मदरसों का शैक्षणिक सत्र एक अप्रैल से 31 मार्च तक का होता है। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा मंजूरी दे दिये जाने के बाद अब यदि कोई मदरसा टीचर शैक्षणिक सत्र के मध्य सेवानिवृत्ति होता है तो उसे सत्रांत की तिथि 31 मार्च तक सेवारत रखा जायेगा।