पर्थ: रोहित शर्मा के पिछले तीन शतक भारतीय टीम को जीत नहीं दिला पाए और इस बल्लेबाज का मानना है कि अगर टीम हार जाए तो सर्वश्रेष्ठ पारियां भी खिलाड़ी को संतुष्टि नहीं देती। रोहित ने मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में नाबाद 171 रन की पारी खेली लेकिन मेजबान टीम आसानी से पांच विकेट से जीत गई।

रोहित ने ‘बीसीसीआई.टीवी’ से कहा, ‘यह बेहतरीन पारी थी और सीरीज की सकारात्मक शुरुआत करना हमेशा महत्वपूर्ण होता है। विजयी टीम का हिस्सा नहीं होना निराशाजनक है क्योंकि अंत में यही मायने रखता है। अगर आपकी टीम जीत दर्ज नहीं करती है तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपने कितने रन बनाए।’ उन्होंने कहा, ‘निजी तौर पर यह महत्वपूर्ण था कि मैं टीम को अच्छी शुरुआत दिलाऊं और इसके बाद लय को बरकरार रखूं। मैंने यही किया।’ पचास ओवर के प्रारूप में बड़े शतक जड़ने के लिए पहचाने जाने वाले रोहित खुश है कि शुरुआत के बाद उन्होंने अच्छा प्रदर्शन जारी रखा।