जैश ए मोहम्मद के तीन आतंकी पकड़े, आतंकी मसूद अजहर के कई दफ्तर सील

इस्लामाबाद। पठानकोट एयरबेस पर आतंकी हमले के मामले में पाकिस्तान ने सक्रियता दिखाई है। जियो टीवी के हवाले से बताया गया है कि जैश-ए-मोहम्‍मद के प्रमुख मौलाना मसूद अजहर, उसके भाई अब्‍दुल रऊफ और कई करीबियों को हिरासत में लिया गया है। सूत्रों के अनुसार आतंकी मसूद अजहर के कई दफ्तरों को भी सील कर दिया है। पाकिस्तान पठानकोट हमले की जांच के लिए अपने जांचकर्ताओं को भारत भेजेगा। आपको बता दें कि इस महीने की शुरुआत में पठानकोट के एयरबेस पर आतंकी हमला हुआ था। इस हमले में 7 जवान शहीद हो गए थे। वहीं सभी 6 आतंकियों को मार गिराया गया था।

इससे पहले केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने उम्मीद जताई थी कि पाकिस्तान इस हमले की साजिश रचने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेगा । उन्होंने कहा था कि अभी पाकिस्तान पर अविश्वास करने का कोई कारण नजर नहीं आता। सिंह ने संवाददाताओं के इस बारे में पूछे गए सवालों के जवाब में कहा था कि पठानकोट हमले के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने के बारे में पाकिस्तान सरकार ने हमें आश्वासन दिया है और हमें अभी इंतजार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की सरकार ने हमें आश्वस्त किया है, इतनी जल्दी अविश्वास करने का कोई कारण नहीं है।