भारत की एकमात्र विविधीकृत प्राकृतिक संसाधन कंपनी, वेदांता लिमिटेड ने समीर कैरे को डाइवर्सिफाइड मेटल्स (इंडिया) का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है। वे श्री टाॅम अल्बानीज, सीईओ, वेदांता रिसाॅर्सेज पीएलसी को रिपोर्ट करेंगे और वेदांता कार्यकारी समिति दल का सदस्य होंगे।

वेदांता रिसाॅर्सेज पीएलसी के सीईओ, टाॅम अल्बानीज ने कहा, ‘‘हमें हमारे साथ समीर के जुड़ने की खुशी है और हमें उम्मीद है कि उनके व्यापक अनुभव से टिकाऊ विकास हासिल करने में मदद मिलेगी और हम अपने शेयरधारकों के लिए दीर्घकालिक मूल्य सृजित कर सकेंगे। समीर, वाणिज्यिक एवं परिसंपत्ति अनुकूलन कार्यों के अलावा वेदांता लिमिटेड की अल्यूमिनियम, इंडिया काॅपर, पावर, आइरन ओर डिविजंस के प्रदर्शन के लिए परिचालनात्मक एवं रणनीतिक कमान संभालेंगे।’’

वेदांता में अपनी नियुक्ति से पहले, श्री कैरे लाफार्ज और स्लमबर्गर में कई नेतृत्वकारी पदों पर रहे। श्री कैरे ने आईआईटी-कानपुर से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है और एचईसी स्कूल आॅफ मैनेजमेंट, पेरिस से मैनेजमेंट में मास्टर की डिग्री हासिल की।