पिडीलाइट इण्डस्ट्रीज जनवरी में भारत आने वाले हार्वर्ड बिजनेस स्कूल के विद्यार्थियों का स्वागत करेगी। छह छात्रों का यह दल मुम्बई में सात दिन के लिए आ रहा है। यह यात्रा हार्वर्ड बिजनेस स्कूल के प्रथम वर्ष पाठ्यक्रम फील्ड इमर्सन एक्सपीरिएंस फाॅर लीडरशिप डेवलपमेंट (एफआईईएलडी) के नाम से जाना जाता है। पिडीलाइट इण्डस्ट्री पूरे विश्व के उन 12 देशों के 156 एफआईईएलडी वैश्विक भागीदारों में से एक है। यह छात्र यहां पिडीलाइट इण्डस्ट्रीज लि. के निर्माण एवं रसायन कारोबार के बारे में अध्ययन करेंगे।

इस अवसर पर पिडीलाइट इण्डस्ट्रीज लि. के चीफ मार्केटिंग आॅफिसर श्री विवेक शर्मा ने बताया कि ‘‘ हमें हार्वर्ड बिजनेस स्कूल के साथ काम करने में काफी खुशी का अनुभव हो रहा है, जहां हम उन्हें भारत में वास्तविक विश्व प्रशिक्षण का अनुभव उपलब्ध करवाएंगे। उन्होंने कहा कि हमारा मानना है कि ये छात्र यहां जो अंर्तदृष्टि प्राप्त करेंगे जो केवल कक्षा के भीतर विचार विमर्श से प्राप्त नहीं की जा सकती। यह छात्र इस अध्ययन के माध्यम से छात्रों को भारत के महत्वाकांक्षी वर्ग किस प्रकार पानी के रिसाव का किस प्रकार वहनीय एवं व्यावहारिक समाधान प्राप्त करते हैं के बारे में जानकारी प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। यह उनके लिए जहां अकादमिक प्रशिक्षण के साथ ही सामाजिक सीख भी होगी।‘‘