सोल: उत्तर कोरिया ने बुधवार को कहा कि उसने हाइड्रोजन बम का ‘सफल’ परीक्षण किया है। गौरतलब है कि इससे पहले अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे उत्तर कोरिया में परमाणु परीक्षण स्थल के निकट आज 5.1 तीव्रता का भूकंप दर्ज किए जाने की बीत की कही थी, जिससे इन आशंकाओं को बल मिला था कि प्योंगयांग ने संभवत: एक ताजा परमाणु विस्फोट किया है।

अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे के अनुसार इस भूकंप का केंद्र किलजू शहर के पश्मिोत्तर में करीब 50 किलोमीटर दूर देश के पूर्वोत्तर में था। यानी इसका केंद्र पुंगये-री परमाणु परीक्षण स्थल के निकट था।

वहीं, भूकंप आने के बाद जापान सरकार ने आशंका जताई थी कि उत्तर कोरिया में बुधवार को दर्ज किया गया भूकंप परमाणु परीक्षण का नतीजा हो सकता है। सरकार के शीर्ष प्रवक्ता और चीफ कैबिनेट सेकेट्ररी योशिहिदे सुगा ने कहा था कि अतीत के मामलों को देखते हुए इस बात की आशंका है कि यह उत्तर कोरिया द्वारा किया गया परमाणु परीक्षण हो सकता है। उन्होंने कहा कि तोक्यो हालात का विश्लेषण कर रहा है।