मुम्बई : प्रीमियर बैटमिंटन लीग की शुरुआत आज से मुम्बई में हो रही है। शुरुआती मैच में मुम्बई रॉकेट्स का सामना साइना नेहवाल की अवध वारियर्स से होगा। दो वर्ष के अंतराल के बाद इस लीग को नये नाम के साथ फिर शुरू किया गया है। मुम्बई के अलावा प्रतियोगिता में पांच और टीम भाग ले रही है।

इस खेल में 10 लाख की ईनामी राशि रखी गई है। सबसे खास बात तो यह है कि यह लीग आज नए नियमों, नए कलेवर और सबसे रोमांचक ट्रंप कार्ड के साथ शुरू होने वाली है। जिससे अब नए नियम के मुताबिक हर टीम को अपने 5 में से एक मैच को ट्रंप मैच के तौर पर नामित करना होगा। जिसमें टीमों को किसी मैच से डेढ़ घंटे पहले अपनी टीम घोषित करनी होगी। इतना ही नहीं इस दौरान ट्रंप मैच जीतने वाली टीम को अतिरिक्त 2 अंक बतौर बोनस अंक के रूप में मिलेंगे। गौरतलब है कि यह लीग 2 वर्ष बाद आयोजित हो रह है। इससे पहले यह साल 2013 में पहली इंडियन बैडमिंटन लीग के रूप में आयोजित हुई थी