लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने नववर्ष के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई देते हुए उनकी सुख-समृद्धि की मंगल कामना की है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश की जनता के सहयोग से उत्तर प्रदेश को एक अग्रणी राज्य बनाने के लिए गम्भीरता से काम कर रही है।

आज यहां जारी एक शुभकामना संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश को खुशहाली एवं विकास के रास्ते पर ले जाने के प्रयासों को नये वर्ष में और गति मिलेगी। उन्हांेने कहा कि राज्य की तरक्की के लिए अनेक महत्वपूर्ण परियोजनाएं संचालित की जा रही हैं, जिनके पूरा हो जाने पर प्रदेश की जनता के जीवन स्तर में सुधार आएगा और लोगों को रोजगार के नए अवसर भी प्राप्त होंगे। 

बधाई संदेश में श्री यादव ने यह भी कहा कि समाजवादी सरकार किसानों को ज्यादा से ज्यादा लाभ दिलाने और ग्रामीण इलाकों की आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए प्रतिबद्ध है। इसके दृष्टिगत नववर्ष मंे गांव, गरीब और किसान के हित में नये कार्यक्रम संचालित किए जाएंगे। साथ ही, जनसमस्याओं के निस्तारण की व्यवस्था को और प्रभावी बनाया जाएगा।