श्रेणियाँ: उत्तर प्रदेश

लोकधारा कार्यक्रम के साथ सैफई महोत्सव शुरू

सैफई: भारतीय संस्कृति और लोक कलाओं को आगे बढ़ाने का सर्वाधिक सशक्त मंच साबित हो रहा है सैफई महोत्सव का आयोजन यह सम्बोधन प्रदेश के लोक निर्माण सहकारिता एवं सिंचाई मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने आज सैफई महोत्सव के उद्घाटन अवसर पर खचाखच भरे मास्टर चंदगीराम स्टेडियम पर व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि सैफई महोत्सव का मंच उत्तर प्रदेश एवं देश को एकताए समता और समानता का संदेश देता है। हजारों बच्चे जो यहां कार्यक्रम प्रस्तुत कर रहे हैंए वह सभी जातियों सभी वर्गों व सभी धर्मों के है। एकता के बगैर प्रदेश एवं देश तरक्की नहीं कर सकता। 

श्री यादव सैफई महोत्सव के उद्घाटन अवसर पर कई जनपदों के 1500 से अधिक स्कूली छात्र छात्राओं के दौरान प्रस्तुत किये गये लोकधारा कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि मात्र 10 दिन के प्रशिक्षण के आधार पर स्कूली छात्रों ने जो कार्यक्रम प्रस्तुत किया वह बेहद सराहनीय है और इसके लिए छात्र और इनके प्रशिक्षक बधाई के पात्र हैं। उन्होंने इस अवसर पर सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव के मार्ग दर्शन में स्व रणवीर सिंह द्वारा शुरू किये गये सैफई महोत्सव को बेहद प्रासंगिक बताते हुए कहा कि यह महोत्सव नेताजी की कल्पना की ऊंचाइयों को दिनों दिन छू रहा है और इसके पीछे है नेताजी का वह समर्थन जो कि वह मौका मिलते ही ग्रामीण क्षेत्रों में छिपी प्रतिभाओं और कलाकारों को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करते रहते हैं। 

18वें सैफई महोत्सव का विधिवत् शुभारम्भ करते हुए सांसद प्रो0 रामगोपाल यादव ने उपस्थित जनसमुदाय से कहा कि यह महोत्सव अब देश भी नहीं विदेशों में भी अपनी पहचान बना चुका है और स्व रणवीर सिंह के नाम के बिना इस महोत्सव की कल्पना भी नहीं की जा सकती। प्रो श्री यादव ने कहा कि रणवीर सिंह की सोच बहुत दूरगामी थी और इसी के परिणामस्वरूप उत्तर प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में छिपी प्रतिभाओं को निखारने और उन्हें तराशने तथा भारतीय संस्कृति एवं लोककलाओं के संवर्धन और संरक्षण में सैफई महोत्सव का मंच मील का पत्थर साबित हुआ। इस अवसर पर उन्होंने क्षेत्रीय जनता को भी धन्यवाद देते हुए कहा कि वह बेहद अनुशासित रहकर महोत्सव में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों एवं यहां आने वाले कलाकारों की कलाओं का आनन्द उठाते हैं। 

इस अवसर पर राज्यसभा सांसद श्रीमती जया बच्चन ने उद्घाटन समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि आने वाले समय में सैफई महोत्सव उत्तर प्रदेश को देश ही नहीं बल्कि विदेशों तक में अपने सम्मान दिलायेगा। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव की नीतियां महिलाओं और दलितों को विकास और तरक्की के रास्ते पर ले जाने वाली साबित हो रही हैं। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि पंचायत चुनाव में सपा ने 40 फीसदी महिलाओं को टिकट दिये और राजनीति में सबसे ज्यादा अगर कोई पार्टी महिलाओं व दलितों का सम्मान करती है तो वह है समाजवादी पार्टी। 

सैफई महोत्सव समिति के अध्यक्ष एवं सांसद बदायूँ धर्मेन्द्र यादव ने उद्घाटन समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि सैफई महोत्सव के मंच के माध्यम से वह लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में छिपी प्रतिभाओं और कलाकारों को आगे बढ़ाने का काम करते रहेंगे तथा भरसक प्रयास करेंगे कि वह नेताजी की समता और समानता की नीति को आगे बढ़ाने में खरे उतरेंगे। इस अवसर पर उन्होंने लोकधारा कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले इटावा मैनपुरी के छात्र छात्राओं और उनके प्रशिक्षकों को धन्यवाद और बधाई दी।

Share

हाल की खबर

ज़िला जज ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को दिलाई पद एवं गोपनीयता की शपथ

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी। जिला बार एसोसिएशन की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को जनपद न्यायाधीश दिनेश…

मई 7, 2024

एजेंडा लोकसभा चुनाव 2024 को मिल रहा व्यापक समर्थन

राबर्ट्सगंज संसदीय क्षेत्र में ऑल इंडिया पीपुल्स फ्रंट (आइपीएफ) के एजेंडा लोकसभा चुनाव 2024 एवं…

मई 6, 2024

अब एक चुनाव, एक उम्मीदवार!

(व्यंग्य : राजेंद्र शर्मा) मोदी जी ने क्या कुछ गलत कहा था? राहुल गांधी अमेठी…

मई 6, 2024

4 जून को झूठों के सरदार देश छोड़कर भाग सकते हैं, लोग नज़र रखें: शाहनवाज़ आलम

आगरादिनों दिन गिरती मोदी जी की भाषा भाजपा के हार की गारंटी है. मोदी जितना…

मई 5, 2024

कर्नाटक सेक्स काण्ड: प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ इंटरपोल ने जारी किया नोटिस

यौन उत्पीड़न के आरोपी जद (एस) के सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एसआईटी ने शिकंजा कसना…

मई 5, 2024

कोहली के बयान पर भड़के गावस्कर

विराट कोहली को अपने स्ट्राइक रेट के चलते कई आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है।…

मई 4, 2024