नई दिल्ली। पीएम मोदी के पाक दौरे को लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं। मोदी के बेहद अप्रत्याशित पाकिस्तान दौरे का विपक्षी कांग्रेस और जेडी (यू) के साथ-साथ एनडीए की सहयोगी शिवसेना ने विरोध किया है।

शिवसेना ने तो मोदी पर यह कटाक्ष करते हुए कहा कि कल दाऊद का जन्मदिन है और उन्हें बधाई देने के लिए बड़ी-बड़ी हस्तियां पाकिस्तान जा रही हैं। शिव सेना के प्रवक्ता संजय राउत ने मोदी के पाक दौरे पर तंज कसते हुए कहा कि क्या आज मोदी और शरीफ की मुलाकात के बाद दाऊद इब्राहिम भारत के हवाले किया जाएगा?

उधर, जम्मू कश्मीर में बीजेपी की सहयोगी पार्टी पीडीपी ने इस मुलाकात का स्वागत किया है। पीडीपी नेता नदीम अख्तर ने कहा कि उम्मीद है कि यह मुलाकात सकारात्मक रहेगी।

गौरतलब है कि पीएम मोदी ने अफगानिस्तान से ट्वीट कर नवाज शरीफ को जन्मदिन की बधाई दी थी और कहा था कि वह काबुल से नई दिल्ली लौटते वक्त लाहौर में रुकेंगे। इसके बाद मोदी करीब पौने चार बजे पाकिस्तान के लाहौर एयरपोर्ट पर पहुंचे।