नई दिल्ली: दिल्ली के द्वारका सेक्टर-8 के शाहाबाद गांव में बीएसएफ का सुपरकिंग विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इसमें सवार सभी 10 लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि इस विमान ने सुबह 9.30 बजे दिल्ली एयरपोर्ट से रांची जाने के लिए उड़ान भरी थी। मौके पर फायर ब्रिगेड की 15 गाड़ियां मौजूद हैं।

प्लेन में सवार 10 लोगों में तीन डिप्टी कमांडेंट थे और सात सीनियर टेक्नीशियन। ये सभी एक हेलीकॉप्टर रिपेयर करने रांची जा रहे थे। बीएसएफ के डीजी डीके पाठक भी मौके पर रवाना हो गए हैं। गृहमंत्री राजनाथ सिंह घटनास्थल पर स्थिति का जायजा लेने पहुंच चुके हैं।

इससे पहले उन्होंने ट्वीट किया था कि नई दिल्ली में आईजीआई एयरपोर्ट के पास बीएसएफ के प्लेन क्रैश की बेहद दर्दनाक खबर मिली है। मैं घटनास्थल के तुरंत रवाना हो रहा हूं।

फिलहाल हादसे की वजह की पुख्ता जानकारी नहीं मिली है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक, यह प्लेन एक दीवार से टकराया और इसके बाद सेप्टिक टैंक में जाकर क्रैश हो गया। फिर एयरक्राफ्ट से आग की लपटें निकलने लगीं और यह बुरी तरह जल गया। इसका एक हिस्सा पानी में था।