डाउन हड़ताल के लिए कर्मचारियों को किया जागरूक, अनिश्चित कालीन हड़ताल के लिए कसी कमर

लखनऊ। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की दस सूत्रीय मांग को लेकर 22 एवं 23 को होने वाली पेन डाउन हड़ताल और 23 फरवरी 2016 से अनिश्चितकालीन हड़ताल के पूर्व आज 21 दिसम्बर को पूरे प्रदेश में मोटरसाइकिल रैली आयोजित की गई। जिसमें प्रत्येक जनपद में सैकड़ों की संख्या में कर्मचारियों नें रैली में हिस्सा लिया। जनपदों में स्थित विभिन्न विभागों पर गेट मीटिंग कर जागरूक किया। राजधानी लखनऊ में मोटर साईकिल रैली दो बजे संघ भवन डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ से निकली। मोटर साइकिल रैली को परिषद के अध्यक्ष हरि किशोर तिवारी एवं महामंत्री अतुल मिश्रा ने झंडी दिखाकर रवाना किया। जो योजना भवन, सिंचाई विभाग, आई0टी0आई0, विकास दीप, श्रम विभाग होते हुए, निबन्धन आबकारी, बलरामपुर अस्पताल, स्वास्थ्य भवन, शिक्षा निदेशालय, परिवार कल्याण, के0जी0एम0यू0, लिम्बसेन्टर, परिवहन मुख्यालय, कृषि निदेशालय, उद्यान विभाग, जवाहर भवन, इंदिरा भवन, कृषि समाज कल्याण, वाणिज्य कर आदि विभागों में दिनांक 22 एवं 23 दिसम्बर 2015 के पेन डाउन हड़ताल हेतु जनजागरण करते हुए प्रदेश सरकार के राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उ0प्र0 की मांगों कैशलेस चिकित्सा सुविधा, केन्द्र के समान भत्ते, संवर्गो की वेतन विसंगतियां, ठेकेदारी, संविदा की भर्ती पर रोक, चतुर्थ श्रेणी भर्ती पर लगी रोक हटाना, पुरानी पेंशन बहाली आदि को सरकार द्वारा पूरा करने की मांग की। अन्यथा दिनांक 23 फरवरी 2016 से पूरे प्रदेश के राज्य कर्मचारी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले जाऐंगे। जिसमें आकस्मिक सेवाऐं भी बाधित हो सकती है। जनपद के कर्मचारियों की मोटर साइकिल रैली अध्यक्ष बी0एस0 डोलिया एवं जिला मंत्री अमिता त्रिपाठी के नेतृत्व में भूपेश अवस्थी, शिव बरन सिंह यादव, सुरेश रावत, धर्मेन्द्र सिंह, मुकेश जोशी, जितेन्द्र कुमार, धर्मपाल साहू, आर0एन0 तिवारी, आशीष मिश्रा, नवीन सिंह रावत, प्रान्तीय संगठन मंत्री संजीव गुप्ता, महेश प्रसाद, एस0के0 जौहरी, आर0आर0 चैधरी, जे0पी0 नायक, राम मनोहर कुशवाहा, आर0के0पी0 सिंह, एच0 वी0 मिश्रा, कुसमाकर पाण्डेय, डी0डी0 त्रिपाठी, अशोक कुमार, दिलीप गुप्ता, कमल श्रीवास्तव, बी0बी0 सिंह, विजय श्रीवास्तव, अभय शुक्ला, रजित राम, चन्द्र भूषण, सुभाष चन्द्र तिवारी, अविनाश श्रीवास्तव, दिवाकर राय, रमेंश यादव, संजीव गुप्ता, एवं रैली के मार्गदर्शक परिषद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष यदुवीर सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में पदाधिकारी/सदस्यों ने हिस्सा लिया।