नई दिल्‍ली : केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा यहां मंगलवार सुबह दिल्ली सचिवालय में छापेमारी की कार्रवाई पर बिफरे केजरीवाल ने कहा कि सीबीआई झूठ बोल रही है। सीबीआई ने मेरे ही ऑफिस में छापा मारा है। कार्रवाई के दौरान राजेंद्र के बहाने मेरी ऑफिस की फाइलें देखी गईं। राजेंद्र के बहाने मेरे ऑफिस में छापा मारा गया। मेरे ऑफिस की सारी फाइलें देखी जा रही हैं। केजरीवाल ने नाराजगी जताते हुए कहा कि पीएम मोदी बताएं कि मेरे ऑफिस की कौन सी फाइलें उन्‍हें चाहिए। केजरीवाल ने यह भी कहा कि राजेंद्र के दफ्तर से फाइलें निकालने की कोशिश की गई। यदि राजेंद्र के खिलाफ सबूत थे तो इसे साझा क्‍यों नहीं किया गया। सबूत थे बताया क्‍यों नहीं गया। सबूत देते तो मैं राजेंद्र के खिलाफ कार्रवाई करता। उधर, सिसोदिया ने भी कहा कि राजेंद्र का बहाना बनाकर मुख्‍यमंत्री के दफ्तर पर छापा मारा गया।

उधर सीबीआई ने छापेमारी की कार्रवाई पर सफाई देते हुए कहा कि यह केजरीवाल के दफ्तर पर नहीं बल्कि प्रधान सचिव राजेंद्र कुमार के दफ्तर पर छापेमारी की गई। गौर हो कि राजेंद्र कुमार आईटी घोटाले में आरोपी हैं।