श्रेणियाँ: कारोबार

2016 में होगी नौकरियों की भरमार

नयी दिल्ली : रोजगार के लिहाज से नया वर्ष (2016) ‘अच्छे दिन’ लाने वाला है। जहां वेतन में 10 से 30% के दायरे में वृद्धि की उम्मीद है वहीं प्राइवेट सेक्टर में खासकर ई-वाणिज्य और मन्यूफैक्चरिंग सेक्टर में तेज गति से कर्मचारियों को नियुक्त किये जाने की संभावना है।

सातवें वेतन आयोग से भी तेजी आने की संभावना है। इससे सरकारी कर्मचारियों के वेतन में अच्छी-खासी वृद्धि होगी और उसका असर प्राइवेट सेक्टर में भी देखा जा सकता है। वर्ष 2015 समाप्त होने के करीब है, ह्यूमन रिसोर्स एक्सपर्ट का मानना है कि रोजगार बाजार में अच्छे दिन स्पष्ट रूप से दिखे और नियुक्ति गतिविधियों में इस साल (2015) करीब 10% की वृद्धि हुई तथा आने वाले साल में इसमें और तेजी की उम्मीद है।

विभिन्न एजेंसियों के आंकड़ों के अनुसार कंपनियों ने इस साल कर्मचारियों के वेतन में 10 से 12% की वृद्धि की जबकि कुछ बेहतर टाइलेंट के मामले में वेतन में औसतन 25% की वृद्धि हुई। आने वाले वर्ष के लिये ह्यूमन रिसोर्स एक्सपर्ट ने वेतन में 12 से 15% जबकि टॉप टाइलेंट को 30% तक वृद्धि मिलने की उम्मीद कर रहे हैं।

कुछ सर्वे में पहले ही कहा जा चुका है कि ग्लोबल लेवल पर नई नियुक्तियों के मामले में भारतीय कंपनियां नये वर्ष को लेकर ज्यादा आशावादी हैं। ज्यादातर नियुक्ति गतिविधियां ई-वाणिज्य तथा इंटरनेट संबंधित क्षेत्रों में आने की संभावना है। साथ ही ‘मेक इन इंडिया’ अभियान के तहत मन्यूफैक्चरिंग सेक्टर में भी गतिविधियां देखी जा सकती हैं।

एक्सपर्ट के अनुसार 2015 में रोजगार बाजार मिला-जुला रहा लेकिन वर्ष 2016 निश्चित रूप से यह पिछले साल से बेहतर रहेगा। कई कंपनियों ने बेहतर निवेश माहौल के उम्मीद में नियुक्ति गतिविधियां बढ़ायी हैं। साथ सरकार का मन्यूफैक्चरिंग उद्योग को गति देने के कदम का सकारात्मक परिणाम दिखेगा।

माई हायरिंग क्लब डॉट कॉम के सीईओ राजेश कुमार ने कहा, रोजगार बाजार में निश्चित रूप से ‘अच्छे दिन’ की शुरूआत हो रही है। मन्यूफैक्चरिंग और इंजीनियरिंग सेक्टर पिछले कुछ साल के मुकाबले ज्यादा रोजगार सृजित कर रहे हैं। आने वाले वर्ष के लिये परिदृश्य बेहद सकारात्मक है।

Share

हाल की खबर

एजेंडा लोकसभा चुनाव 2024 को मिल रहा व्यापक समर्थन

राबर्ट्सगंज संसदीय क्षेत्र में ऑल इंडिया पीपुल्स फ्रंट (आइपीएफ) के एजेंडा लोकसभा चुनाव 2024 एवं…

मई 6, 2024

अब एक चुनाव, एक उम्मीदवार!

(व्यंग्य : राजेंद्र शर्मा) मोदी जी ने क्या कुछ गलत कहा था? राहुल गांधी अमेठी…

मई 6, 2024

4 जून को झूठों के सरदार देश छोड़कर भाग सकते हैं, लोग नज़र रखें: शाहनवाज़ आलम

आगरादिनों दिन गिरती मोदी जी की भाषा भाजपा के हार की गारंटी है. मोदी जितना…

मई 5, 2024

कर्नाटक सेक्स काण्ड: प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ इंटरपोल ने जारी किया नोटिस

यौन उत्पीड़न के आरोपी जद (एस) के सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एसआईटी ने शिकंजा कसना…

मई 5, 2024

कोहली के बयान पर भड़के गावस्कर

विराट कोहली को अपने स्ट्राइक रेट के चलते कई आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है।…

मई 4, 2024

पेटीएम को लगा बड़ा झटका, चेयरमैन भावेश गुप्ता का इस्तीफ़ा

मोबाइल भुगतान फर्म पेटीएम के लिए एक बड़ा झटका, अध्यक्ष और मुख्य परिचालन अधिकारी भावेश…

मई 4, 2024