कराची: पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ियों यूनिस खान और अब्दुल रज्जाक ने हाल में एकदिवसीय और टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में राष्ट्रीय टीम के खराब प्रदर्शन के लिए मुख्य कोच वकार यूनिस को जिम्मेदार ठहराया है। यूनिस ने कराची में एक समारोह के दौरान वकार को दोषी ठहराते हुए कहा, ‘‘ड्रेसिंग रूम में डर का माहौल नहीं होना चाहिए। अगर खिलाड़ी सुरक्षित महसूस नहीं करेंगे तो देश के लिए प्रदर्शन कैसे कर पाएंगे।’ उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि ऐसे व्यक्ति को पाकिस्तान टीम को कोचिंग देनी चाहिए जो खिलाड़ियों को एकजुट रख पाए।’ यूनिस ने कहा कि हाल में विफलता का एक कारण कई युवा खिलाड़ियों को शामिल करना और किसी संयोजन को अधिक समय तक नहीं परखना है।

रज्जाक ने भी कहा कि एकदिवसीय और टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में टीम का खराब प्रदर्शन संकेत है कि कोच जिम्मेदार है। उन्होंने कहा, ‘अगर मैं कुछ कहूं तो बोर्ड को लगता है कि हम उनकी आलोचना कर रहे हैं लेकिन यह महसूस करने के लिए कि हम कहां गलत जा रहे हैं उन्हें देखना होगा कि हाल के महीनों में क्या गलत हुआ।’ उन्होंने कहा, ‘‘खिलाड़ियों को कोच द्वारा आत्मविश्वास और सम्मान दिए जाने की जरूरत है और अगर ऐसा नहीं है तो फिर आप नतीजों की उम्मीद कैसे कर सकते हो।’