वाशिंगटन: अमेरिका में मुसलमानों को घुसने से रोकने के बयान पर आलोचना झेल रहे राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन उम्मीदवार के दावेदार डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह ‘मुसलमानों के लिए अच्छा कर रहे हैं’ और ‘वह न्यूनतम नस्लवादी हैं।’

अमेरिका में ‘मुसलमानों के प्रवेश पर पूरा प्रतिबंध’ लगाने के बयान के लिए दुनिया भर में आलोचना का सामना कर रहे ट्रंप ने एक दिन बाद ‘सीएनएन’ से कहा, ‘मैं मुसलमानों के लिए अच्छा कर रहा हूं। मेरे कई मुसलमान दोस्त मुझसे सहमत हैं। वे कहते हैं डोनाल्ड तुमने जो विचार सामने रखे हैं वह बहुत ही शानदार और कमाल के हैं।

उनकी रणनीति के लिए किसने उनका शुक्रिया अदा किया, इस पर 69 वर्षीय रिपब्लिकन दावेदार ने कहा कि ‘पश्चिम एशिया के सबसे महत्वपूर्ण लोगों में से एक ने।’ बहरहाल, ट्रंप ने उस शख्स का नाम नहीं बताया जिसने उनसे कहा कि ‘डोनाल्ड तुम अच्छा काम कर रहे हो।’ उन्होंने कहा, ‘मेरे कई दोस्त हैं जो मुसलमान हैं। मैं जो कर रहा हूं उससे वे काफी खुश हैं।’

ट्रंप ने कहा कि वह पश्चिम एशिया और वहां के लोगों से प्यार करते हैं। यह पूछे जाने पर कि क्या वह कट्टर हैं या उन्हें इस्लामोफोबिया है, ट्रंप ने दृढ़ता से कहा, ‘आप अब तक जितने लोगों से मिले होंगे मैं उनमें सबसे कम नस्लवादी हूं।’