पलवल: हरियाणा के पलवल में दो ट्रेनों की टक्कर की खबर है। यह टक्कर गाजियाबाद से पलवल जा रही ईएमयू और हरिद्वार एक्सप्रेस के आपस में टकराने से हुई।

इस हादसे में ईएमयू के ड्राइवर की मौत हो गई है जबकि हरिद्वार एक्सप्रेस का उसका गार्ड गंभीर रूप से घायल हैं। इसके अलावा दो सवारियों के भी घायल होने की खबर है। यह हादसा सुबह पौने नो बजे के करीब हुआ और घटनास्थल पर राहत और बचाव का काम जारी है।

उत्तर रेलवे के प्रवक्ता नीरज शर्मा ने बताया कि हादसे में पलवल-गाजियाबाद ईएमयू के चालक की मौत हो गई तथा ट्रेन का सहचालक और एक्सप्रेस ट्रेन का गार्ड घायल हो गया। उन्होंने कहा, आज सुबह कोहरा था और ईएमयू का चालक संभवत: सिग्नल नहीं देख पाया और ट्रेन में पीछे से टक्कर मार दी। शर्मा ने कहा कि आगे के ब्योरे की प्रतीक्षा है। हादसे की वजह से कम से कम 15 ट्रेनों का आवागमन प्रभावित हुआ है। उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक एके पुठिया वरिष्ठ रेलवे अधिकारियों के साथ घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं और स्थिति को देख रहे हैं।