पीबीएल की नीलामी में ली चोंग वेई के साथ सबसे मंहगी शटलर बनीं, सिंधु और श्रीकांत भी मंहगे बाइक  

नई दिल्ली। देश के एकमात्र बैडमिंटन लीग टूर्नामेंट ‘प्रीमियर बैडमिंटन लीग’ (पीबीएल) के लिए सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में हुई खिलाडिय़ों की नीलामी में सायना नेहवाल को अवध वॉरियर्स ने सर्वाधिक संभव 1,00,000 डॉलर की राशि में खरीदा। पूर्व सर्वोच्च विश्व वरीयता प्राप्त मलेशिया के ली चोंग वेई भी इतनी ही राशि में हैदराबाद हॉटशॉट्स से जुड़े। चेन्नई स्मैशर्स ने पी वी सिंधु को 95 हज़ार डॉलर और किदाम्बी श्रीकांत के लिए बंगलुरु टॉप गन्स 80 हज़ार डॉलर की बोली लगाकर अपनी टीम का हिस्सा बनाया । 

दरअसल साइना और ली चोंग वेई,  दोनों ही खिलाडिय़ों की बोली एक लाख डॉलर की उच्चतम सीमा तक पहुंच गई थी, जिसके बाद पीबीएल के नियमों के तहत लॉटरी के जरिए फैसला लिया गया। लॉटरी में अवध वॉरियर्स के हिस्से में जहां सायना आईं, वहीं हैदराबाद के हिस्से में दो बार के ओलम्पिक रजत पदक विजेता चोंग वेई आए। सायना इससे पहले भंग हो चुकी इंडियन बैडमिंटन लीग (आईबीएल) में हैदराबाद का प्रतिनिधित्व किया था।