लखनऊ: डाबर इंडिया लिमिटेड ने अपने नए प्रोडक्ट डाबर रतनप्राश शुगरफ्री को आज बाज़ार में उतारा। प्राकृतिक शक्तिशाली अवयवों मोती, केसर, मूसली, ब्राह्मी एवं आमला की शक्ति से युक्त डाबर रतनप्राश कैलोरी के प्रति सचेत एवं डायबिटिक व्यक्तियों के लिए बनाया गया है। 

इस नए उत्पाद के बारे जानकारी देते हुए डाबर इंडिया लि. के आर0एस0एम0 मध्य उत्तर प्रदेश नितिन महिन्द्रा ने कहा कि आयुर्वेद की युगों पुरानी विधि एवं विस्तृत शोध के द्वारा तैयार किया गया डाबर रतनप्राश शुगरफ्री व्यक्ति को युवा शक्ति देता है। उन्होंने कहा, ‘‘यह भारत में हेल्थकेयर उद्योग के लिए एवं डाबर के लिए पहली शुरुआत है। डाबर रतनप्राश का शुगरफ्री रूपांतर डायबिटिक्स में सुरक्षित और स्वास्थ्य के प्रति सचेत उपभोक्ताओं के लिए आकर्षक विकल्प है। हमने इसमें बहुमूल्य अवयव जैसे मोती, केसर, मूसली, आमला एवं ब्राह्मी भी मिलाए हैं, जो आपको दिनभर शक्ति एवं ऊर्जा देते हैं।

’’डाबर रतनप्राश शुगरफ्री का 450 ग्राम का पैक 305 रु. में और 900 ग्राम का पैक 590 रु. में उपलब्ध है।