भारत ने 337 रनों से जीता कोटला टेस्ट, साउथ अफ्रीका का 3-0 से सफाया

नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका की खूंटा गाड़ रणनीति अंतिम टेस्ट के अंतिम सेशन में नाकाम साबित हुई और दिल्ली टेस्ट को 337 रन से जीतकर भारत ने चार मैचों की सीरिज में दक्षिण अफ्रीका का 3-0 से सफाया कर दिया। दिल्ली टेस्ट के पांचवें दिन भारतीय गेंदबाजों ने दक्षिण अफ्रीकी टीम की रक्षात्मक नीति में अंतिम सेशन में सेंध लगाते हुए ड्रा की ओर जा रहे मैच को अपनी झोली में डाल दिया। आर अश्विन(61/5) और उमेश यादव(9/3) ने दक्षिण अफ्रीका को दूसरी पारी में 143 रन पर ढेर कर दिया। मेहमान टीम की ओर से एबी डिविलियर्स ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाए।

दक्षिण अफ्रीका ने मैच बचाने के लिए पांचवें दिन भी रक्षात्मक नीति अपनाई। अमला ने एबी डिविलियर्स(14) के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 253 गेंदों का सामना किया और 27 रन जोड़े। वे जडेजा की गेंद पर बोल्ड हुए। उनके जाने के बाद फाफ डु प्लेसी ने भी यही रणनीति अपनाई। उन्होंने 50 गेंद खेलने के बाद अपना पहला रन बनाया। डु प्लेसी और डिविलियर्स ने मिलकर 35 ओवर बल्लेबाजी की। दक्षिण अफ्रीका ने पांचवें दिन लंच तक 35 ओवर में केवल 22 रन बनाए। जडेजा ने डु प्लेसी को शिकार बनाया और कुछ देर बाद डुमिनी ने भी हथियार डाल दिए।