लखनऊ :मजलिसे उलमाये हिन्द के महासचिव इमामे जुमा मोैलाना कल्बे जवाद नकवी ने अपने एक बयान में कहा कि जिस तरह देश में भड़काऊ बयान दिए जा रहे हैं और राजनीतिक लोग देश का माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं यह निंदनीय है। एक तरफ आर0 एस0एस0 भावनाओं को आहत करने वाले बयान देती है तो दूसरी ओर उसके जवाब में एक मुस्लिम मंत्री जो खुद को मुसलमानों का ठेकेदार समझता है वह बयान जारी करता है ।यह मंत्री स्वयं संघ का प्रतिनिधि है। दोनों की साठगांठ से ऐसा होता है इस लिये ऐसे बयानों पर पाबंदी जरूरी है ताकि देश में शांति बनी रहे। 

मौलाना ने कहा कि सरकार यह न समझे कि वक्फ बचाओ आंदोलन समाप्त हो गया है बल्कि मुहर्रम के मद्देनजर आंदोलन स्थगित कया गया है । मुहर्रम के बाद यह जन आंदोलन फिर शुरू हो जाएगा क्योंकि अब भी ये समाचार हमें मिल रहे हैं कि वक्फ बोर्ड में बैठे हुए लोग वक्फ की भूमि को बेच रहे हैं। मौलाना ने कहा कि सरकार वक्फ के विनाश पर चुप है यह निंदनीय है । इलाहाबाद में वक्फ की कीमती जमीन का सस्ते दामों में समझौता किया गया है और इसी तरह दूसरों जिलों में भी वक्फ की संपत्ति को बेचा जा रहा है जो मिलीभगत से हो रहा है इसलिए वक्फ बचाओ जन आंदोलन मुहर्रम के बाद फिर शुरू होगी।