नई दिल्ली: आदमी आदमी पार्टी के संस्थापक और पूर्व वरिष्ठ नेता प्रशांत भूषण ने दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को चुनौती दी है कि वो कहीं भी उनसे दिल्ली सरकार के जनलोकपाल बिल 2015 पर बहस कर लें।

प्रशांत भूषण ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस करके केजरीवाल के लोकपाल को ‘महाजोकपाल’ करार दिया था और आरोप लगाया था कि 2011 के आंदोलन के समय जिस लोकपाल का वादा केजरीवाल ने किया था, वह लोकपाल बिल दिल्ली सरकार नहीं लाने जा रही। जिसके बाद आम आदमी पार्टी ने प्रशांत भूषण को बीजेपी में शामिल हो जाने की सलाह दी थी।

इसके बाद प्रशांत ने रविवार को प्रेस कांफ्रेंस बुलाई और 2014 का दिल्ली सरकार का वह जनलोकपाल बिल सामने रखा, जिसके लिए केजरीवाल ने फरवरी 2014 में सरकार छोड़ दी थी और आरोप लगाया कि मौजूदा बिल वैसा नहीं है, जिसके लिए केजरीवाल ने सरकार छोड़ी थी।

प्रशांत भूषण ने कहा कि उनका संगठन स्वराज अभियान सरकार के इस लोकपाल बिल के खिलाफ सोमवार को प्रदर्शन करेगा। सोमवार को दिल्ली विधानसभा में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया जनलोकपाल बिल पेश करेंगे।