श्रेणियाँ: लखनऊ

कैंसर के प्रति व्यापक प्रचार-प्रसार की आवश्यकता: राज्यपाल

लखनऊः उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने आज साइंटिफिक कंवेन्शन सेंटर में एसोसिएशन आफ रेडिएशन आंकोलाॅजिस्ट आफ इण्डिया द्वारा आयोजित 37वीं वार्षिक संगोष्ठी का उद्घाटन करते हुए कहा कि कैंसर के प्रति ग्रामीण क्षेत्र में व्यापक प्रचार-प्रसार एवं जागरूकता की आवश्यकता है। ग्रामीण क्षेत्रों में कैंसर की प्राथमिक जाँच के लिए स्वयं सेवी संगठनों को जोड़कर काम करने पर विचार करें। विज्ञान की आधुनिक प्रगति एवं अद्यतन शोध का लाभ उठाकर कैसर के महंगे इलाज के खर्च को कैसे कम किया जा सकता है, इस पर भी विचार करें। संगोष्ठी के निष्कर्ष से उन्हें भी अवगत कराया जाय। उन्होंने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर कैंसर के इलाज, खर्च एवं शोध में सहयोग के लिए क्या करना है उस संबंध में राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री एवं राज्य सरकार से चर्चा करेंगे।

श्री नाईक ने कहा कि कैंसर पीडि़तों का इलाज करते समय रोगी के मन में विश्वास एवं इच्छा शक्ति को मजबूत करें। कैंसर पीडि़त के साथ-साथ उनके परिजनों को भी विश्वास में लेना चाहिए। सही समय पर सही इलाज हों तो कैंसर ठीक हो सकता है, इसके प्रति समाज में जागरूकता लाने की जरूरत है। उन्होंने यह भी बताया कि 21 वर्ष पहले उन्हें भी कैंसर हुआ था लेकिन आज वे पूर्णतया स्वस्थ हैं। राज्यपाल ने संगोष्ठी में अपने अनुभव भी साझा किये।

प्रो0 रविकान्त कुलपति किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय ने कहा कि साक्षरता एवं स्वच्छता से कैंसर जैसे रोग से बचा जा सकता है। कैंसर का इलाज टीम वर्क जैसा है। हमें सस्ते इलाज के तरीके भी ढूढने होंगे। उन्होंने कहा कि उचित समय पर टीकाकरण कराने से कई तरह के कैंसर रोग से बचा जा सकता है।  

प्रो0 राकेश कपूर निदेशक संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान ने कहा कि  इलाज से ज्यादा बचाव के तरीके के प्रति जागृति लाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि कैंसर रोग से बचाव आसान है जबकि इलाज महंगा और मुश्किल है। 

संगोष्ठी में एसोसिएशन आफ रेडिएशन आंकोलाॅजिस्ट आफ इण्डिया के पूर्व अध्यक्ष स्व0 डाॅ0 एम0सी0 पंत को याद करते हुए उनकी सेवाओं के लिए उनकी पत्नी को मैडल व स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। संगोष्ठी में डाॅ0 कृष्ण नारायण, डाॅ0 सुब्रमण्यम, डाॅ0 एन0पी0 महाजन, डाॅ0 एम0एस0 गुजराल, डाॅ0 एस0पी0 शर्मा, डाॅ0 वी0 सान्याल, डाॅ0 एस0पी0 पाण्डेय, डाॅ0 तिजेन्द्र कटारिया व अन्य को राज्यपाल ने अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया। इस अवसर पर राज्यपाल ने डाॅ0 तिजेन्द्र कटारिया की रेडियोलाॅजी पर लिखी एक पुस्तक का विमोचन भी किया।

Share

हाल की खबर

एजेंडा लोकसभा चुनाव 2024 को मिल रहा व्यापक समर्थन

राबर्ट्सगंज संसदीय क्षेत्र में ऑल इंडिया पीपुल्स फ्रंट (आइपीएफ) के एजेंडा लोकसभा चुनाव 2024 एवं…

मई 6, 2024

अब एक चुनाव, एक उम्मीदवार!

(व्यंग्य : राजेंद्र शर्मा) मोदी जी ने क्या कुछ गलत कहा था? राहुल गांधी अमेठी…

मई 6, 2024

4 जून को झूठों के सरदार देश छोड़कर भाग सकते हैं, लोग नज़र रखें: शाहनवाज़ आलम

आगरादिनों दिन गिरती मोदी जी की भाषा भाजपा के हार की गारंटी है. मोदी जितना…

मई 5, 2024

कर्नाटक सेक्स काण्ड: प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ इंटरपोल ने जारी किया नोटिस

यौन उत्पीड़न के आरोपी जद (एस) के सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एसआईटी ने शिकंजा कसना…

मई 5, 2024

कोहली के बयान पर भड़के गावस्कर

विराट कोहली को अपने स्ट्राइक रेट के चलते कई आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है।…

मई 4, 2024

पेटीएम को लगा बड़ा झटका, चेयरमैन भावेश गुप्ता का इस्तीफ़ा

मोबाइल भुगतान फर्म पेटीएम के लिए एक बड़ा झटका, अध्यक्ष और मुख्य परिचालन अधिकारी भावेश…

मई 4, 2024