लखनऊ: युनाइटेड मुस्लिम संगठन आर्गनाइजेशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय प्रवक्ता शबरोज़ मुहम्मदी  ने आज कहा कि इस देश में मुसलमानों की स्थिति  बहुत बुरी हो चुकी है मुसलमानों को कमजोर करने के लिए साजिश की जा रही है  इसलिए जरूरत है कि मुसलमान राष्ट्रीय एकता का प्रदर्शन करें ताकि अपने समस्याओं को हल करा सकें  उन्होंने कहा कि कुछ लोग मुसलमानों की एकता को तोड़ने के लिए सांप्रदायिक शक्तियों के इशारे पर काम कर रहे हैं ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत है. शबरोज़ मुहम्मदी ने कहा कि जब से केंद्र में एनडीए सरकार सत्ता में आई है तब से मुसलमानों के खिलाफ सुनियोजित साजिश की जा रही है कभी लव जिहाद के नाम पर उन्हें परेशान किया जा रहा है तो कभी गाय के नाम पर मुसलमानों को पीटा जा रहा है ऐसे माहौल में मुसलमानों को चाहिए कि सांप्रदायिक ताकतों को मुंहतोड़ जवाब देने के के लिए मसलक से ऊपर उठकर अपनी ताकत को मजबूत करें  और जो मुस्लिम समाज में सांप्रदायिक शक्तियों के इशारों पर काम कर रहे हैं उन लोगों के सामाजिक बहिष्कार करें  अगर उन लोगों के बहकावे में आए तो मुसलमानों को आने  वाले दिनों में और अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।