लखनऊ: अध्यापक पात्रता परीक्षा 2015 (टीईटी) के लिए 26 नवंबर की दोपहर बाद से ऑनलाइन पंजीकरण (http://upbasiceduboard.gov.in) किए जा सकेंगे। आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 दिसम्बर है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी, इलाहाबाद ने बुधवार को कार्यक्रम जारी कर दिया। टीईटी 2015 अगले वर्ष दो फरवरी को प्रस्तावित है। एनआईसी के व्यस्त रहने के कारण इस पूरे वर्ष में टीईटी का आयोजन नहीं कराया जा सका, जबकि प्रस्ताव कई बार किया गया।

इसके लिए आवेदन ऑनलाइन किए जा सकेंगे। इसमें ई-चालान के माध्यम से आवेदन शुल्क जमा होगा। सारे नियम वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे। इन्हें पढ़ने के बाद ही पंजीकरण और आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जा सकेगी। पंजीकरण के बाद अभ्यर्थी को आवेदन शुल्क जमा करना होगा और ई-चालान मिलने के बाद ही आवेदन पूरा किया जा सकेगा।

अनारक्षित वर्ग को इसके लिए 400 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं आरक्षित वर्ग को 200 रुपए देने होंगे। विकलांग व्यक्ति को आवेदन शुल्क देने से छूट मिलेगी।

पंजीकरण 26 नवम्बर दोपहर से शुरू होगा,  ई चालान 27 नवम्बर से  बनेगा और  पंजीकरण की अंतिम तिथि 16 दिसम्बर शाम 6 बजे तक रहेगी। 

आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 17 दिसम्बर जबकि आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 दिसम्बर शाम 6 बजे तक होगी । आवेदन में संशोधन 21 दिसम्बर दोपहर से शुरू होगा और 24 दिसम्बर शाम 6 बजे तक किया जा सकेगा।