श्रेणियाँ: खेल

कास्य पदक विजेता महिला हैंडबॉल टीम का सम्मान

लखनऊ। यूपी की महिला हैंडबॉल खिलाड़ियोें ने हाल ही में पुणे में 17 से 21 नवंबर तक हुई 44वीं राष्ट्रीय सीनियर हैंडबॉल चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता। यह सफलता यूपी की महिला हैंडबॉल टीम को 20 साल के बाद मिली है।

यूपी की टीम ने तीसरे-चौथे स्थान के मुकाबले में मेजबान दिल्ली को 24-22 से मात दी। इस सफलता के बाद टीम की लखनऊ वापसी के बाद चारबाग रेलवे स्टेशन पर स्वागत हुआ। इसके बाद यूपी टीम की खिलाड़ियों को केडी सिंह बाबू स्टेडियम में स्थित यूपी ओलंपिक एसोसिएशन के कार्यालय में आयोजित एक समारोह में सम्मानित किया गया। इस समारोह में खेल निदेशक डा.आरपी सिंह, यूपी हैंडबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष त्रिभुवन राम, महासचिव आनंदेश्वर पांडेय, कोषाध्यक्ष अनिल अग्रवाल तथा यूपी हैंडबॉल एसोसिएशन के भी कई सदस्य मौजूद थे। अध्यक्ष त्रिभुवन राम ने टीम सदस्यों से भविष्य में और सफलता अर्जित करने की उम्मीद जाहिर की। वहीं खेल निदेशक डा.आरपी सिंह ने भी खिलाड़ियों कोउनके प्रदर्शन के लिए बधाई दी। 

वर्तमान में हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के भी महासचिव आनंदेश्वर पांडेय ने कहा कि अरसे बाद यूपी को मिला यह कांस्य पदक यूपी में खेल के स्तर में हुई वृद्धि को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि यूपी के घरेलू सर्किट में एक पहचान है तथा आने वाले समय में इसमें और बढ़ोत्तरी की उम्मीद है। यूपी ने पुणे में हुई इस प्रतियोगिता के लीग दौर में गु्रप डी में झारखंड को 37-25 से, आंध्र प्रदेश को 40-10 से तथा मध्य प्रदेश को 42-12 से हराया वहीं अंतिम लीग मैच में उसे दिल्ली से 26-28 से हार मिली। इसके बाद क्वार्टर फाइनल में यूपी ने रेलवे को 26-19 से हराया तथा सेमीफाइनल में यूपी को हरियाणा ने 15-10 से मात दी। यूपी टीम की कोच सीमा भट्ट ने कहा कि हमने हर मैच के लिए रणनीति बनाई थी हालांकि हरियाणा के खिलाफ हम चूक गए फिर भी टीम ने शानदार खेल दिखाया। टीम के प्रदर्शन में इंदु गुप्ता, सुप्रिया जायसवाल, सृष्टि अग्रवाल, स्वर्णिमा जायसवाल तथा गोलकीपर शिवा सिंह ने शानदार खेल दिखााया। 

सीमा भट्ट के पति व यूपी टीम के मैनेजर भुवन भट्ट 1995-96 में कांस्य पदक जीतने वाली यूपी टीम के कोच थे। इससे पूर्व 1995-96 में पंजाब में हुई राष्ट्रीय चैंपियनशिप में यूपी ने कांस्य पदक जीता था।

Share

हाल की खबर

चौथे चरण के चुनाव में 41 प्रतिशत उम्मीदवार करोड़पति

उत्तर प्रदेश इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स ने उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव 2024…

मई 4, 2024

सरयू नहर में नहाने गये तीन बच्चों की मौत, एक बालिका लापता

मृतको में एक ही परिवार की दो सगी बहने, परिजनो में मचा कोहरामएसडीएम-सीओ समेत पुलिस…

मई 1, 2024

बाइक सवार दोस्तों को घसीट कर ले गई कंबाइन मशीन, एक की मौत, दूसऱे की हालत गंभीर ,लखनऊ रेफर

बाइक सवार मित्रों को गांव से घसीटते हुए एक किलो मीटर दूर ले गई,सहमे लोग…

मई 1, 2024

एचडीएफसी बैंक के पेजैप ऐप को ‘सेलेंट मॉडल बैंक’ का पुरस्कार मिला

मुंबईएचडीएफसी बैंक के मोबाइल ऐप पेज़ैप (PayZapp) को 'सेलेंट मॉडल बैंक' अवार्ड मिला है। एचडीएफसी…

मई 1, 2024

पत्रकारों के पेंशन और आवास की समस्या का होगा समाधानः अवनीष अवस्थी

-कम सैलरी में पत्रकारों का 24 घंटे काम करना सराहनीयः पवन सिंह चौहान -यूपी वर्किंग…

मई 1, 2024

पिक्चर तो अभी बाक़ी है, दोस्त!

(व्यंग्य : राजेंद्र शर्मा) हम तो पहले ही कह रहे थे, ये इंडिया वाले क्या…

मई 1, 2024