चंडीगढ़: जेम्स बांड श्रृंखला की फिल्म ‘स्पेक्टर’ में चुंबन के दृश्य की अवधि को कम करने की वजह से आलोचना का सामना कर रहे सेंसर बोर्ड के प्रमुख पहलाज निहलानी ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने यह फिल्म नहीं देखी क्योंकि यह उनका काम नहीं, लेकिन फिल्म में कट नियमों के मुताबिक किए गए।उन्होंने कहा कि केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड का प्रमुख होने का यह मतलब नहीं है कि फिल्म देखना जरूरी है। निहालानी ने एत समाचार चैनल से कहा, ‘हमने प्रमाण पत्र दिया है, लेकिन मैंने फिल्म नहीं देखी है। निगरानी समिति में मेरी कोई भूमिका नहीं है। मैं अध्यक्ष हूं लेकिन फिल्म देखना मेरा काम नहीं है। मैंने फिल्म का एक दृश्य भी नहीं देखा है।

मैंने चुंबन (दृश्य) भी नहीं देखा जिसको लेकर बहस हो रही है।’  यह पूछे जाने पर कि जब उन्होंने फिल्म नहीं देखी तो फिर कट का बचाव क्यों किया तो सेंसर बोर्ड के प्रमुख ने कहा, ‘मेरी समिति ने इसे देखा, मेरे कार्यालय के लोगों इसे देखा।’ निहलानी ने कहा कि वह यह नहीं समझ पाए कि बांड की फिल्म में कट को लेकर इतनी हाय-तौबा क्यों मची हुई है। उन्होंने कहा, ‘कुछ ऐसा बताइए जो मैंने नियमों के मुताबिक नहीं किया है। अगर ऐसा है तो मुझे पद छोड़ने में कोई परेशानी नहीं है। अतीत में भी कट किया गया, लेकिन उस वक्त कोई विवाद नहीं उठा।