हैदराबाद : स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने कहा कि 2015 से बेहतर वर्ष होना मुश्किल हैं लेकिन वह कम से कम इस सत्र की उपलब्धियों की बराबरी करने के लिए कड़ी मेहनत करेंगी, जिसमें उन्होंने दो ग्रैंडस्लैम खिताब जीते और साथ ही व्यक्तिगत युगल रैंकिंग में दुनिया की नंबर एक बनी।

सानिया ने कहा, ‘अगले साल, अगर इससे बेहतर नहीं कर पाए तो उम्मीद करते हैं कि हमने जो किया उसकी बराबरी कर पाएंगे। इससे बेहतर साल होना मुश्किल है। लेकिन क्या पता हम (युगल जोड़ीदार मार्टिना हिंगिस के साथ मिलकर) एक साथ क्या कर सकते हैं। एक और ग्रैंडस्लैम जीतना शानदार होगा।’

उल्लेखनीय है कि सानिया ने 2015 में दो ग्रैंडस्लैम और हिंगिस के साथ आठ अन्य खिताब भी जीते। उन्होंने कहा, ‘यह साल ही नहीं मेरा पूरा करियर शानदार रहा है। पिछले कुछ साल बेहतरीन रहे। एक साल में हमने कोर्ट पर दबदबा बनाए रखा। काफी चीजें हुई। यह काफी अच्छा है। यह कई वर्षों का योगदान है।’ सानिया ने कहा कि उन्होंने और उनकी जोड़ी ने स्विट्जरलैंड की महान खिलाड़ी हिंगिस ने जो प्रयास किए उससे उन्हें सफलता मिली।