टीम इंस्टेंटखबर
एक तरफ मोदी सरकार अर्थव्यवस्था में रिकवरी के दावे कर रही है, वहीँ सामने आने वाले आंकड़े सरकार के इन दावों को पूरी तरह से झुठला ला रहे हैं. नए आंकड़ों के मुताबिक भारत में यात्री वाहनों की थोक बिक्री में सालाना आधार पर अक्‍टूबर में 27 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। ऑटो इंडस्‍ट्री की प्रमुख संस्‍था सियाम ने शुक्रवार को ने बताया कि अक्‍टूबर, 2021 में कुल 2,26,353 इकाई की बिक्री हुई, जबकि एक साल पहले समान माह में यह आंकउ़ा 3,10,694 इकाई था।

कार के साथ-साथ मोटरसाइकिल की बिक्री में भी कमी देखी गई। अक्टूबर में मोटरसाइकल का डिस्‍पैच भी 26 प्रतिशत घटकर 10,17,874 इकाई रहा, जबकि पिछले साल इस माह में 13,82,749 इकाई था। सियाम ने कहा कि इस दौरान स्‍कूटर की बिक्री भी 21 प्रतिशत घटकर 4,67,161 इकाई रही, जो एक साल पहले समान अवधि में 5,90,507 इकाई थी।

पिछले महीने यात्री वाहन की सभी श्रेणियों थ्री-व्‍हीलर, टू-व्‍हीलर और क्‍वाड्रीसाइकल श्रेणी में वाहन बिक्री में 25 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। इस दौरान कुल 17,99,750 इकाई की बिक्री हुई, जबकि अक्‍टूबर, 2020 में यह बिक्री का यह आंकड़ा 23,91,192 इकाई था।