साइना नेहवाल रविवार को चाइना ओपन सुपर सीरीज़ फ़ाइनल का मुक़ाबला हार गईं। गत विजेता साइना को चीन की ली जुएरेई ने आसानी से हरा दिया। 39 मिनट तक चले मुक़ाबले में ली जुएरेई ने साइना को 21-12, 21-15 से हराया।

साइना नेहवाल ने इससे पहले पूर्व वर्ल्ड चैंपियन यिहान वैंग को 21-13, 21-18 से हराकर फ़ाइनल में प्रवेश किया था। ऐसे में उम्मीद की जा रही थी कि वे अपने खिताब की रक्षा बखूबी कर लेंगी।

लेकिन वर्ल्ड रैंकिंग में नंबर 2 साइना नेहवाल, 7वीं वर्ल्ड रैंकिंग की ली जुएरई के सामने शुरुआत से असहज नजर आईं। दरअसल साइना ने तमाम चीनी खिलाड़ियों का काट ढूंढ़ निकाला है, लेकिन ली जुएरई की चुनौती से वे अब तक पार नहीं पा सकीं हैं।

ली जुएरई और साइना नेहवाल के बीच ये 12वां मुक़ाबला था और साइना दसवीं बार अपना मैच हार गईं। इस हार के साथ ही साइना इस साल का दूसरा सुपर सीरीज़ खिताब नहीं जीत सकीं।