लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अलीगढ़ एवं वाराणसी की घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुए अधिकारियों को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। अलीगढ़ की घटना में मारे गए व्यक्ति के परिजनों को 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं दुःखद हैं।  इस मामले में प्रशासन हर जरूरी कदम उठाए तथा घायलों को जरूरी इलाज की सुविधा उपलब्ध कराए।

मुख्यमंत्री ने वाराणसी में एक रूसी महिला पर तेजाब फेंके जाने की घटना को दुःखद बताते हुए कहा कि ऐसी घटनाओं से प्रदेश एवं देश की छवि खराब होती है। उन्होंने अधिकारियों को इस मामले में दोषियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करने का निर्देश देते हुए कहा कि पीडि़त महिला का निःशुल्क इलाज कराया जाए, ताकि वह शीघ्र स्वस्थ हो सके।