बीसीसीआई की जूनियर चयन समिति में हुए शामिल

लखनऊ। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने पूर्व अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर और यूपी रणजी टीम के चयनकर्ता ज्ञानेंद्र पाण्डेय को जूनियर चयन समिति का सदस्य नियुक्त किया है। वेंकटेश प्रसाद की अध्यक्षता वाली जूनियर चयन समिति में ज्ञानेंद्र सेंट्रल जोन का प्रतिनिधित्व करेंगे।

पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर ज्ञानेंद्र पांडेय बोर्ड के फैसले से काफी खुश हैं। दीवाली पर मिले इस सरप्राइज गिफ्ट पर उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की सीनियर चयन समिति के सदस्य ज्ञानेंद्र ने कहा कि यह बड़ी जिम्मेदारी है। भविष्य के सितारों को पहचानने की जिम्मेदारी हमारे ऊपर है। कोशिश रहेगी कि सही तरीके से हम अच्छे युवा क्रिकेटरों की पहचान कर सकेंगे। 

117 प्रथम श्रेणी मैचों और दो अंतरराष्ट्रीय वनडे मुकाबलों का अनुभव रखने वाले ज्ञानेंद्र यूपी की रणजी टीम के कोच रह चुके हैं। वह इस वक्त यूपी की रणजी टीम और अंडर-23 टीम के चयनकर्ता भी हैं। ज्ञानेंद्र ने कहा कि मुझे घरेलू क्रिकेट का अच्छा अनुभव है। मुझे यकीन है कि इसका फायदा मुझे मिलेगा।