आॅनलाइन में बड़ा नाम आस्कमीबाजा  ने ‘ग्रो विद अस’ की थीम के तहत भारत में आॅनलान विक्रेताओं के लिए आज अपनी कम्यूनिटी लाॅन्च की। अब इसका ब्रांड न्यू ठिकाना है, growwithus.askmebazaar.com।

यह कम्यूनिटी पोर्टल एक ऐसा मंच है, देश भर के विक्रेता यह बता सकते हैं कि उन्होंने अपने कारोबार को आगे बढ़ाने के लिए वाणिज्य के विभिन्न पहलुओं को कैसे प्रबंधित किया। इस प्लेटफाॅर्म का उद्देश्य विक्रेताओं के लिए एक सहयोगमूलक कम्यूनिटी के रूप में काम करना है, ताकि वे जुड़ सकें, बातचीत कर सकें, अपनी सीखों, अनुभव सर्वोत्तम पद्धतियों, प्रवृत्तियों, चुनौतियांे आदि के बारे में अपने महत्वपूर्ण विचार साझा कर सकें और विचार हासिल कर सकें। ‘‘ग्रो विद अस’’ फेसबुक ट्विटर यूट्युब लिंक्डइन पर भी उपलब्ध होगाः

इस पोर्टल के लाॅन्च अवसर पर  परिजात तिवारी, हेड-सेलर इकोसिस्टम मैनेजमेंट, आस्कमीबाजार ने कहा, ‘‘हम विक्रेता-केंद्रित मंच हैं और एक विशुद्ध बाजारस्थल हैं। देश भर के 14 मिलियन से अधिक लघु व्यवसायों से हमारा मजबूत रिश्ता है। छोटे व्यवसायों के साथ अपने संबंध के क्रम में, हमने महसूस किया कि ऐसा कोई भी मंच मौजूद नहीं है जहां वे एक-दूसरे से संवाद कर सकें, नोट्स की तुलना कर सकें, अपने विकास की कहानियां साझा कर सकें और कारोबार को आगे बढ़ाने के लिए सुझाव ले-दे सकते हैं और इसी का परिणाम है-‘‘ग्रो विद अस’’। मुझे पक्का विश्वास है कि हम उनकी आवश्यकताओं के बारे में अधिक बेहतर तरीके से जान सकेंगे और आने वाले दिनों में इसे आगे बढ़ा सकेंगे।’’