आखिरी चरण में 59.46 प्रतिशत वोटिंग 

नई दिल्‍ली: बिहार विधानसभा चुनाव  में पांचवें दौर का मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। अंतिम चरण में 57 सीटों पर बंपर वोटिंग दर्ज की गई और चुनाव आयोग से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक, इस चरण में 59.46 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस तरह पांचों चरण मिला कर बिहार में कुल 56.47% फीसदी वोटिंग दर्ज की, जो कि साल 2010 के मुकाबले ढाई फीसदी ज्यादा है। राज्य में वोटिंग में हुए इस इजाफे को जहां नीतीश कुमार की अगुवाई वाला महागठबंधन इस सरकार के पक्ष लोगों के भरपूर समर्थन का नतीजा बता रहा है, तो वहीं विपक्षी बीजेपी नीत एनडीए इसके पीछे लोगों में दोबारा जंगलराज आने के डर को वजह बता रही है। 

इससे पहले दोपहर 3 बजे, 51.85 फीसदी, दोपहर 2 बजे तक मतदान 45.62 फीसदी, दोपहर 1 बजे तक 39 फीसदी और 12 बजे तक 31.80 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। वहीं, सुबह 11 बजे तक 24.29 फीसदी, सुबह 10 बजे 17.67 प्रतिशत, नौ बजे तक 11.23 प्रतिशत और शुरुआती पहले घंटे यानी सुबह 8 बजे तक 5.58 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ। पांचवें चरण में 57 सीटें नौ ज़िलों में हैं, जिनमें मधुबनी, दरभंगा, सुपौल, मधेपुरा, सहरसा, अररिया,किशनगंज, पूर्णिया और कटिहार शामिल हैं।

आज 827 उम्मीदवारों की किस्मत का फ़ैसला ईवीएम मशीनों में बंद हो जाएगा। इनमें कई बिहार कैबिनेट के कई मंत्री और बड़े चेहरे शामिल हैं, जिनमें बिजेंद्र प्रसाद यादव, नौशाद आलम, बीमा भारती, लेसी सिंह, दुलालचंद गोस्वामी, अब्दुल बारी सिद्दीकी, भोला यादव जैसे नाम शामिल हैं।