वॉशिंगटन। पिछले कई सालों से मौसम में बदलाव को हर चीज के लिए जिम्मेदार ठहराया जाता रहा है। हालांकि, हाल ही में की गई एक रिसर्च में हैरानी करने वाली बात सामने आई है। वैज्ञानिकों के अनुसार, मौसम में बदलाव को आप गर्भनिरोधक के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

रिपोर्ट के अनुसार, मौसम में बदलाव से आपकी सेक्स लाइफ पर असर पड़ता है। अमरीका के नेशनल ब्यूरो ऑफ इकोनोमिक रिसर्च द्वारा की गई रिसर्च में कहा गया है कि गर्म मौसम में सेक्स करने की इच्छा कम हो जाती है। तीन अर्थशाçस्त्रयों ने अमरीका के 80 साल के फर्टिलिटी टेंपरेचर डेटा का अध्ययन किया था।

अर्थशास्त्रयों ने पाया कि जब भी मौसम 80 डिग्री फारनहाइट से ज्यादा रहा, अगले दस महीनों में बच्चों की जन्म दर में गिरावट देखी गई। एक अतिरिक्त “गर्म दिन” के कारण नौ महीनों में जन्म दर में 0.4 प्रतिशत की गिरावट देखी गई। इसका मतलब अमरीका में 1, 165 बच्चे कम पैदा हुए।

टुलेन यूनिवर्सिटी, यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया-सेंटा बारबरा और यूनिवर्सिटी ऑफ सेंट्रल फलोरिडा से जुड़े इन शोधकर्ताओं का कहना है कि उनकी यह खोज नीति निर्घारकों के लिए काफी काम की साबित हो सकती है।