आईडीबीआई बैंक लि. द्वारा 26 से 31 अक्टूबर 2015 तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है। इस वर्ष के सतर्कता जागरूकता सप्ताह का विषय है ‘’प्रिवेंटिव विजिलेंस एैज ए टूल आॅफ गुड गर्वनेंस’’। मुंबई में इसके कार्पोरेट आफिस में 26 अक्टूबर 2015 को सतर्कता सप्ताह की शुरूआत अपने कर्मचारी सदस्यों के लिए बैंक के उपप्रबंध निदेशक  बी. के. बत्रा द्वारा प्रतिज्ञा वचन के साथ हुई। इस अवसर पर श्री बत्रा ने भारत के माननीय राष्ट्रपति का संदेश पढ़ा। भारत के माननीय उपराष्ट्रपति, भारत के माननीय प्रधानमंत्री और केंद्रीय सतर्कता आयुक्त का संदेश क्रमशः कार्यकारी निदेशक श्री आर. के. बंसल, कार्यकारी निदेशक श्री विनय कुमार और कार्यकारी निदेशक- सीवीओ श्री सुनीत माथुर ने पढ़ा। डीएमडी श्री बत्रा ने कर्मचारी सदस्यों को संवोधित करते हुए उनकों सतर्क होने की जरूरत पर बल दिया क्योंकि सतर्कता बैंकिग उद्योग का एक महत्पूर्ण भाग है। उन्होंने माना कि एक जन सेवक के बतौर और आम लोगों के धन के न्यासी के बतौर बड़ी जिम्मेदारी है। उन्होंने सभी कर्मचारी सदस्यों को सप्ताह के दौरान बैंक के सतर्कता विभाग की अनेक गतिविधियों में पूरे मन से भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। 

इस अवसर पर श्री बत्रा ने बैंक के सतर्कता विभाग द्वारा मूर्तरूप एक विशेष जर्नल भी जारी किया। इस जर्नल में आईडीबीआई कर्मचारियों के लिए इस वर्ष की सतर्कता जागरूकता सप्ताह की थीम पर लेख एवं अन्य उपयोगी विषय है।