लखनऊ। गत विजेता लखनऊ के अक्षय कुमार व उपविजेता विनायक अग्रवाल सहित 60 खिलाड़ी 25 अक्टूबर से शुरू हो रही द्वितीय यूपी स्टेट रैंकिंग स्नूकर टूर्नामेंंट में खिताब के लिए प्रतिस्पर्र्धा करते नजर आएंगे। 

यूपी बिलियड्ïर्स व स्नूकर एसोसिएशन के तत्वावधान में होने वाले पांच दिवसीय इस टूर्नामेंट के मुकाबले ग्रीन वे स्पोट्ïर्स  कैफे, फैजाबाद रोड पर खेले जाएंगे। नाकआउट आधार पर खेले जाने वाले टूर्नामेंट में  मेजबान लखनऊ सहित मेरठ, मुरादाबाद, वाराणसी, इलाहाबाद, गोरखपुर, नोएडा, सीतापुर, लखीमपुर तथा  गोरखपुर के खिलाड़ी अपने खेल का जौहर दिखाएंगे। इस टूर्नामेंट में मेरठ में हुई पिछली प्रथम राज्य रैंकिंग टूर्नामेंट के शीर्ष आठ खिलाडिय़ों को प्री क्वार्टर फाइनल में सीधी प्रविष्टि दी जाएगी।  इनमें अक्षय कुमार, मनदीप सिंह (लखनऊ), विनायक अग्रवाल (इलाहाबाद), शंकर सोनी (मुरादाबाद), आयुष गर्ग (मेरठ), राशिद अली (मुरादाबाद), गौरव श्रीवास्तव (वाराणसी), प्रतीक गुप्ता (आगरा)। 

हालांकि यह टूर्नामेंट 24 अक्टूबर से शुरू होना था जो यातायात संबंधी समस्या के चलते नहीं हो सका।  इसके बावजूद आज चार मैच खेले गए जिसमें अखिलेश सिंह (लखनऊ) ने आयुष सिंह (लखनऊ) को 3-1 से, आयुष श्रीवास्तव (लखनऊ) ने सौरभ जायसवाल (लखनऊ) को 3-2 से, अनुभव शुक्ला (लखनऊ) ने शनम जैन (नोएडा) को 3-0 से तथा भारत भारद्वाज (अलीगढ़) ने करमिंदर सिंह (लखनऊ) को 3-1