नई दिल्ली: अगले कुछ दिनों में बैंक लगातार कई दिनों तक बंद रहनेवाले हैं। इसलिए आप बैंक संबंधित काम निपटा लीजिए। बैंक बंद रहेंगे लिहाजा एमटीएम में कैश की भी किल्लत पड़ सकती है। इसलिए आप पैसे का भी पहले ही इंतजाम कर लीजिए। क्योंकि इस वक्त छुट्टियों के दौरान हो सकता है कि एटीएम में पैसा भी खत्म हो जाए। क्योंकि बंद रहने की स्थिति में एटीएम में नकद का संचालन चरमरा सकता है।

अगले हफ्ते में 5 दिनों तक बैंकों में छुट्टियां रहेंगी। हालांकि कई राज्यों में अवकाश रहेंगे और कई राज्यों में नहीं रहेंगे। कई राज्यों में ये अवकाश अलग हो सकते हैं। रिजर्व बैंक की वेबसाइट के मुताबिक पश्चिम बंगाल की बैंकों में 20 अक्टूबर को सप्तमी का अवकाश रहेगा। बैंकों में 21 अक्टूबर को दुर्गा पूर्जा, 22 अक्टूबर को दशहरा, 23 अक्टूबर को मोहर्रम और 24 अक्टूबर को महीने का चौथा शनिवार होने से छुट्टी रहेगी। 25 अक्टूबर को रविवार है यानी बैंकों में 26 अक्टूबर, सोमवार से ही कार्य होगा। इस लिहाज से देखा जाए तो बैंक लगातार पांच दिन बंद होने जा रहे हैं।