इस्लामाबाद: पूर्व सैन्य तानाशाह और पाकिस्तानी राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ देश की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की हत्या के लिए जिम्मेदार है। यह खुलासा अमेरिकी पत्रकार मार्क सीगल द्वारा इस हत्याकांड में दर्ज कराए गए बयान की एक प्रति सामने आने से हुआ है।

जियो न्यूज के अनुसार के अनुसार, मार्क सीगल ने एक अक्टूबर को बयान दर्ज करवाया था। चैनल ने दावा किया कि चार पृष्ठों के बयान की प्रति उसके पास है। सीगल ने अपने बयान में कहा है कि बेनजीर की हत्या के लिए मुशर्रफ इसलिए जिम्मेदार हैं, क्योंकि बेनजीर ने अपनी जान के खतरे के बारे में मुशर्रफ को सूचित किया था।

सीगल ने कहा कि खाड़ी के एक देश की खुफिया एजेंसी ने उस फोन कॉल की पहचान की थी, जिसमें बेनजीर को मारने की साजिश पर चर्चा हुई थी। उस फोन के मुताबिक इस साजिश में मुशर्रफ के तीन सहयोगी भी शामिल थे।

अमेरिकी पत्रकार ने कहा है कि बेनजीर ने मुशर्रफ से अनुरोध किया था कि एक विदेशी सुरक्षा दल को पाकिस्तान लाने की अनुमति दी जाए। लेकिन मुशर्रफ ने विदेशी सुरक्षा दल और रंगीन खिड़की के शीशों वाली कारों का अनुरोध खारिज कर दिया था। सीगल ने यह भी कहा है कि उन्हें पता चला था कि बेनजीर की सुरक्षा के लिए दिए गए मोबाइल जैमर भी काम नहीं कर रहे थे।