लखनऊ: पब्लिक पावर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मेराज फारूकी ने आज एक बयान में कहा है  कि केंद्र और राज्य सरकारें सांप्रदायिक शक्तियों को खुली छूट दे रखी है अगर केंद्र और राज्य सरकारें इन साम्प्रदायिक शक्तियों के खिलाफ सख्त कारवाई  नहीं करती हैं तो पब्लिक पावर पार्टी सांप्रदायिक शक्तियों का विरोध में सड़कों पर उतरने से  नहीं हिचके गी  .फारूकी  ने यह भी कहा कि साम्प्रदायिक शक्तियां लंबे समय से सांप्रदायिक माहौल पैदा करके केवल देश की शांति और व्यवस्था और बंधुत्व को ही खत्म नहीं कर रहे हैं बल्कि देश के विकास में बाधा बन रहे हैं। जिस भारत को सोने की चिड़िया कहा जाता था पूरी  दुनिया में इस देश के एकता और गंगा जमुनी तहजीब  का उदाहरण दिया जाता था। देश पर इस  तरह का  काला धब्बा लगाया है कि आज पूरी दुनिया में भारत के खिलाफ लोग खड़े हो रहे  हैं  इन सांप्रदायिक  शक्तियों की वजह से देश को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ रहा है। आज देश का अमन-चैन ही नहीं बिगड़ा है बल्कि एक दूसरे को लोग शक की निगाह से देखते हैं इन शक्तियों ने आपसी बंधुत्व में इतना दरार पैदा  कर दिया है कि उसे भरने में काफी समय लगेगा. फारूकी ने यह भी कहा कि यहां की अनेकता में एकता  के लिए कभी  भगत सिंह, अशफाक अल्लाह ने अपने लहू से सींचा था उस  एकता को भंग  करने में साम्प्रदायिक शक्तियों ने कोई कसर नहीं छोड़ी है। हमें एक बार फिर अपने देश में भगत सिंह और अशफाक अल्लाह खान जैसे क्रांतिकारियों को फिर पैदा करना होगा. ताकि देश में एकता और भाई चारा बना रहे.वरना  यह तथाकथित देशभक्त  देश को तबाह व बर्बाद करके ही छोड़ेंगे.फारूकी ने केंद्र और राज्य सरकारों से अपील की है कि पूरा देश बरबाद हो इससे पहले सांप्रदायिक शक्तियों पर कठोर कारवाई करें अन्यथा पार्टी सांप्रदायिक शक्तियों के विरोध में सड़कों पर उतरने से नहीं रुकेगी।