इंदौर: 2011 वर्ल्ड कप विजेता टीम इंडिया के कोच रह चुके गैरी कर्स्टन ने कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धौनी का समर्थन करते हुए कहा है कि उन्हें कोई भी रिप्लेस नहीं कर सकता है। इंदौर वनडे में धौनी की शानदार पारी का लुत्फ उठाया कर्स्टन ने टीवी पर देखकर उठाया। एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में कर्स्टन ने कहा, ‘मुझे समझ नहीं आ रहा कि लोग धौनी की आलोचना क्यों कर रहे हैं। लोग जब कह रहे हैं कि उसे टीम छोड़कर जाना चाहिए तो मुझे हैरानी हो रही है।’

उन्होंने कहा, ‘मैंने हमेशा से कहा है कि धौनी महान खिलाड़ी है। मैंने उसके साथ एक कोच के तौर पर काम किया है। वो महान क्रिकेटर है। वो भारत के महान खिलाड़ियों में शुमार होगा और नहीं तो महानतम कप्तान कहा जाएगा। उसका प्रदर्शन पूरी दास्तान खुद ही बयां करता है। आपको उसके प्रदर्शन पर नजर डालनी चाहिए।’

कर्स्टन ने कहा कि आज भी विरोधी टीम में उसका खौफ है। उन्होंने कहा, ‘दक्षिण अफ्रीकी टीम खुश होती अगर धौनी टीम इंडिया में नहीं होते। उसको कौन रिप्लेस करेगा विराट कोहली तो नंबर 3 पर बल्लेबाजी करता है। धौनी के औसत पर नजर डालिए। मुझे लोगों की सोच समझ ही नहीं आ रही है।’

उन्होंने इस बात से भी इनकार किया कि धौनी की बल्लेबाजी अब खराब हो रही है। उन्होंने कहा, ‘मैंने बुधवार को कुछ बड़े शॉट देखे। मीडिया इस तरह अच्छे खिलाड़ियों को क्यों गिराता है? वो भारत के महातम खिलाड़ियों में शुमार है। क्या मीडिया ऐसा सचिन के साथ करेगी? यह बहुत गलत है।’