श्रेणियाँ: राजनीति

एक बार जेल सबको जाना चाहिए: लालू

भभुआ: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने बुधवार को भभुआ के जगजीवन स्टेडियम व रामगढ़ हाई स्कूल की चुनावी सभाओं में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने भाषण के दौरान अपने मजाकिये अंदाज में कई गाने भी गाये। भभुआ की सभा में उन्होंने कहा कि जेल हमारा गरुद्वारा है, एक बार सबको जाना चाहिए। जो जेल नहीं जाएगा उसका जीवन सार्थक नहीं होगा। 

कृष्ण भगवान का जन्म भी जेल में ही हुआ था और जेल से निकलने के बाद ही उन्होंने कंस का वध किया। राजद सुप्रीमो ने कहा कि अनन्त सिंह ने 11 छात्रों को पकड़कर उनके मांस को काटकर कुत्ता और चील-कौओं को खिलाया था। हमने नीतीश से कहा कि अब ऐसे लोगों को तत्काल जेल भेजना चाहिए। उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी जनता को झूठा आश्वासन देकर उनको छलने का काम कर रहे हैं, लेकिन बिहार की जनता उनके बहकावे में आने वाली नहीं है। 

उधर, रामगढ़ की सभा में कहा कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने चुनाव से ठीक पहले अपना इरादा साफ कर दिया। आरक्षण की समीक्षा के बहाने उनके मन की बात निकल गई। मोदी जी से वह अपना एजेंडा लागू करवा लेंगे। उन्होंने गंवई अंदाज में चेहरे पर गुस्सा लाकर कहा कि घबराना नहीं है, आरक्षण खत्म करने वालों की हम ईंट से ईंट बजा देंगे। 

लालू प्रसाद ने राजद प्रत्याशी अम्बिका यादव को जीताने की अपील करते हुए कहा कि यह देश का चुनाव है। प्रधानमंत्री ने तो अपनी प्रतिष्ठा दांव पर लगा दी है। भाजपा वाले फालतू बोल रहे हैं। उनकी बुद्धि भ्रष्ट हो गई है। नरेन्द्र मोदी ने लोक सभा चुनाव में देश को ठगा। किसानों, नवजवानों व गरीबों को झांसा देकर वोट लिया और बाद में ठेंगा दिखा दिया। 

लालू प्रसाद ने कैमूर के चारों सीट पर महागठबंधन के प्रत्याशियों को जिताने की अपील की। सभा को बक्सर के पूर्व सांसद जगदानंद सिंह ने भी संबोधित किया। भभुआ में सभा की अध्क्षता जदयू के जिलाअध्यक्ष चन्द्रप्रकाश आर्य ने की। जबकि रामगढ़ में सभा की अध्यक्षता व संचालन राजद जिलाध्यक्ष अजीमुद्दीन अंसारी ने किया।

Share

हाल की खबर

4 जून को झूठों के सरदार देश छोड़कर भाग सकते हैं, लोग नज़र रखें: शाहनवाज़ आलम

आगरादिनों दिन गिरती मोदी जी की भाषा भाजपा के हार की गारंटी है. मोदी जितना…

मई 5, 2024

कर्नाटक सेक्स काण्ड: प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ इंटरपोल ने जारी किया नोटिस

यौन उत्पीड़न के आरोपी जद (एस) के सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एसआईटी ने शिकंजा कसना…

मई 5, 2024

कोहली के बयान पर भड़के गावस्कर

विराट कोहली को अपने स्ट्राइक रेट के चलते कई आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है।…

मई 4, 2024

पेटीएम को लगा बड़ा झटका, चेयरमैन भावेश गुप्ता का इस्तीफ़ा

मोबाइल भुगतान फर्म पेटीएम के लिए एक बड़ा झटका, अध्यक्ष और मुख्य परिचालन अधिकारी भावेश…

मई 4, 2024

नया प्रधानमंत्री चुनने का समय आ गया: प्रियंका गाँधी

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर चुनाव प्रचार के दौरान अपने भाषणों…

मई 4, 2024

जन मुद्दों पर अपना रुख साफ करें सभी दल: आइपीएफ

बभनी, सोनभद्ररोजगार, जमीन, शिक्षा, स्वास्थ्य, शुद्ध पेयजल और पर्यावरण की रक्षा जैसे जनता के जीवन…

मई 4, 2024