नई दिल्ली। फेस्टिव सीजन इस बार आपकी जेब पर ज्यादा भारी पड़ने वाला है। रोजमर्रा की चीजों की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं। पिछले एक महीने में दाल की कीमतों में औसतन 8 से 40 रूपए प्रति किलो तक का उछाल आया है। जबकि सरसों का तेल सितंबर के मुकाबले अब तक 30 रूपए प्रति किलो महंगा हो चुका है। इसी तरह प्याज और टमाटर की कीमतें भी पिछले दो माह में 50 फीसदी तक बढ़ गई हैं।

सितंबर में फूड प्राइस इंफ्लेशन में खासी तेजी दर्ज की गई। यह 3.88 प्रतिशत हो गई, जबकि अगस्त में यह केवल 2.20 फीसदी ही थी। इसी तरह रूरल इंफ्लेशन रेट 5.05 फीसदी हो गई, जबकि अगस्त में यह 4.47 प्रतिशत थी।