मैनपुरी । उत्तर प्रदेश में दादरी के बाद गोकशी की अफवाह को लेकर अब समाजवादी पार्टी अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव का गढ़ मैनपुरी का करहल कस्बा शुक्रवार को धधक उठा। देखते ही देखते अफवाह की वजह से कस्बे में उग्र भीड़ ने रौद्र रूप धर लिया और आगजनी ,पथराव की घटनाएं हुई। उग्र भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस को हवाई फायरिंग और लाठीचार्ज करना पड़ा।

आगरा की पुलिस उपमहानिरीक्षक लक्ष्मी सिंह ने बताया कि गोकशी की अफवाह से उग्र भीड़ ने करहल में पथराव और आगजनी करनी शुरू कर दी। भीड़ ने पुलिस की गाडियों और कुछ दुकानों में भी आग लगा दी। भीड़ ने तोड़फोड़ भी की। उन्होंने बताया कि कस्बे में पीएसी तैनात कर दी गयी है। स्थिति नियंत्रण में लेकिन तनावपूर्ण है। लाउडस्पीकर से लोगों को घरों में रहने के निर्देश दिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी लेकिन अभी स्थिति सामान्य बनाना प्रशासन की प्राथमिकता है। गौरतलब है कि मैनपुरी में पंचायत चुनाव हो रहे है इसलिए पुलिस को स्थिति काबू करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।