दादरी। उत्तर प्रदेश के दादरी इलाके में गाय का मांस रखने के आरोप में भीड़ ने जिस मोहम्मद अखलाक नाम के एक शख्स की हत्या कर दी अब इस मामले में चौकानें वाली जानकारी सामने आ रही है। सूत्रों के मुताबिक इस मामले में गौतमबुद्धनगर प्रशासन ने पहले घर में रखे मांस की पशु डॉक्टर से जांच कराई, इसके बाद इसे मथुरा लैब में जांच के लिए भेजा गया और इसमें पाया गया कि उसके घर पर गोमांस नहीं मटन रखा था।

बता दें कि उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद जिले के दादरी में एक शख्स की सिर्फ इसलिए पीट-पीटकर हत्या कर दी गई क्योंकि उसने गौमांस खाया और उसे अपने घर में रखा। सरेआम हुई इस पिटाई से अखलाक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बेटा गंभीर रूप से घायल है। गुस्से का आलम ये था कि पुलिस के पहुंचने के बाद भी भीड़ अखलाक और उसके बेटे को जानवरों की तरह पीट रही थी। इस नृशंस हत्या के बाद देश भर में इसकी निंदा हुई। पुलिस के मुताबिक ये परिवार पिछले 35 सालों से इस गांव में रह रहा था।