वाशिंगटन: अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने कहा है कि एक मुश्किल बाहरी माहौल की वजह से भारत की आर्थिक वृद्धि दर में थोड़ी कमी आई है और यह पहले के 7.5 प्रतिशत के मुकाबले 7.3 प्रतिशत हो गई है।

अनुसंधान विभाग, आईएमएफ उपनिदेशक जी मारिया मिलेसी फरेटी ने कहा, भारत विश्व की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक है। हमारे सामने एक मुश्किल बाहरी माहौल है जिससे पिछले साल के मुकाबले आर्थिक वृद्धि दर में कमी आई है।