न्यू यॉर्कः नियमित तौर पर सेक्स करने से प्रजनन में अक्षम कही जाने वाली महिलाओं में भी प्रेगनेंसी की संभावना बढ़ जाती है। नई रिसर्च के मुताबिक ऐसा इसलिये होता है कि नियमित यौन गतिविधियों से महिलाओं में शारीरिक परिवर्तन होते हैं।

अमेरिका की इंडियाना यूनिवर्सिटी में किंसले इंस्टीट्यूट की प्रमुख लेखिका टायर्नी लॉरेंज ने लिखा है, ‘आमतौर पर यह माना जाता है कि बच्चा पाने की कोशिश कर रहे कपल्स को नियमित तौर पर सेक्स करना चाहिये, इससे उन महिलाओं में भी प्रेगनेंसी के चांस बढ़ जाते हैं, जो कथित तौर पर बांझपन से जूझ रही हों। हालांकि अभी स्पष्ट नहीं है कि यह किस तरह से काम करता है।’

दो पेज में प्रकाशित इस रिपोर्ट में लॉरेंज ने कहा, ‘रिसर्च में यह सामने आया है कि सेक्सुअल एक्टविटीज़ से शरीर में गर्भाधान में सहायक इम्यूनिटी को बढ़ावा मिलता है।’ शोधार्थियों की ओर से 30 स्वस्थ महिलाओं के मासिक चक्र के दौरान एकत्र की गई जानकारियों के मुताबिक उनमें से में आधी यौन सक्रिय (सेक्सुअली एक्टिव) थीं।