नई दिल्ली। दादरी कांड पर उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ मंत्री आजम खान द्वारा संयुक्त राष्ट्र को पत्र लिखने मामले में चौतरफा आलोचना झेल पड़ रही है। एक तरफ जहां आजम खान के इस कदम पर बीजेपी नेताओं ने उन पर जमकर हमला बोला है। वहीं एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी भी उनके इस कदम से खासे नाराज हैं।

ओवैसी ने इस मामले पर आपत्ति जताते हुए कहा है कि यह देश के भीतर का मसला है और इसे देश के भीतर ही सुलझाना चाहिए। इसे संयुक्त राष्ट्र में ले जाकर आजम खान ने गलत किया है।

यही नहीं ओवैसी ने मुलायम सिंह से भी नाराजगी जताई है। ओवैसी का कहना है कि दादरी की घटना को लेकर जो कदम यूपी सरकार को उठाने चाहिए थे वो नहीं उठाए गए और समाजवादी पार्टी का अध्यक्ष होने के नाते उनकी भी जिम्मेदारी बनती है।

वहीँ दादरी कांड को लेकर केंद्रीय मंत्री मुख्तार नकवी ने भी आजम खान पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ऐसे लोग देश को 30 साल पीछे ले जाना चाहते हैं।