चुनाव के लिए पार्टी को पूरा समय देने को तैयार 

नई दिल्ली: बिहार चुनाव बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी के लिए साख की लड़ाई है। ऐसे में पीएम मोदी जीत के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ना चाहते। सूत्रों के हवाले से खबर है कि पीएम मोदी ने पार्टी से कहा है कि बिहार में उनका जितना भी समय चाहिए, वो देने को तैयार हैं।

इसके बाद पार्टी ने बिहार में पीएम के चुनाव प्रचार कार्यक्रम में बदलाव किया है। सूत्रों के मुताबिक पीएम चुनाव के हर दौर के लिए 8-10 रैली करेंगे। इससे पहले हर दौर में पीएम को दो दिन प्रचार करना था।

पहले दौर के लिए पीएम ने बांका में 2 अक्टूबर को रैली की थी। सूत्रों के मुताबिक 8 और 9 अक्टूबर को पीएम मोदी 7 रैलियों को संबोधित करेंगे। 8 अक्टूबर की रात को वह पटना में ठहरेंगे और पार्टी के चुनाव प्रचार की जानकारी लेंगे।