श्रेणियाँ: खेल

सानिया-हिंगिस जोड़ी के नाम एक और खिताब

वुहान। भारत की सानिया मिर्जा और उनकी जोड़ीदार स्विटजरलैंड की मार्टिना हिंगिस ने एक बार फिर साथ में कमाल करते हुए वुहान ओपन टेनिस टूर्नामेंट जीत लिया। शीर्ष वरीय भारतीय-स्विस जोड़ी ने रोमानिया की इरिना कैमेलिया बेगू और मोनिका निकूलेस्क्यू को लगातार सेटों में 6-2 6-3 से पराजित कर खिताब पर कब्जा किया। इस सत्र में जोड़ी बनाने के बाद से सानिया और हिंगिस का यह सातवां युगल खिताब है जबकि सानिया का यह सत्र का ओवरऑल आठवां खिताब है। उन्होंने हिंगिस के साथ जोड़ी बनाने से पहले अमेरिका की बेथानी माटेक सैंड्स के साथ ऎपिया इंटरनेशनल का खिताब भी जीता था जो उनके कॅरियर का कुल 23वां खिताब था।

बेहतरीन फार्म में चल रही सानिया-हिंगिस ने पूरे टूर्नामेंट में एक भी सेट नहीं गंवाया। उन्होंने मैच में 102 में 61 अंक जीते। विश्व की नंबर एक महिला युगल खिलाड़ी सानिया की सर्वश्रेष्ठ जोड़ीदार कही जा रही पूर्व नंबर एक एकल खिलाड़ी हिंगिस ने इस वर्ष एक साथ विंबलडन और यूएस ओपन ग्रैंड स्लेम जीते हैं। सानिया को अप्रैल में फ्रेंच ओपन के दौरान ही महिला युगल में नंबर एक रैंकिग हासिल हुई थी और वह इस उपलब्धि को हासिल करने वाली पहली खिलाड़ी बनीं। सानिया और हिंगिस ने मैच में तीन बार सर्विस गंवाई और दूसरे सेट में 0-2 से पिछड़ने के बावजूद मजबूती से वापसी करते हुए रोमानियाई जोड़ी को लगातार सेटों में मात दी। भारतीय-स्विस जोड़ी ने 69 मिनट में मैच निपटाते हुए एक साथ सत्र का सातवां युगल खिताब अपने नाम कर लिया।

भारतीय-स्विस जोड़ी के एक साथ सात डब्ल्यूटीए खिताब हैं। दोनों ने इस वर्ष जोड़ी बनाने के बाद से इंडियन वेल्स, मियामी ओपन, चाल्र्सटन, विंबलडन, यूएस ओपन ,ग्वांगझू ओपन और अब वुहान में खिताब अपने नाम कर लिये हैं। दिलचस्प बात है कि साल के शुरू में जोड़ी बनाने पर जहां सानिया-हिंगिस ने शुरूआती तीनों वेल्स, मियामी और चाल्र्सटन में खिताब जीते थे तो वर्ष के आखिरी में उन्होंने यूएस ओपन, ग्वांगझू और वुहान में भी लगातार खिताब जीत लिए हैं।

इसके अलावा भारतीय-स्विस जोड़ी ने लगातार 13 मैच जीतने की उपलब्धि भी दर्ज कर ली है। खास बात यह है कि इन 13 मैचों में इस शीर्ष वरीय जोड़ी ने एक भी सेट नहीं गंवाया है। पूर्व नंबर एक एकल खिलाड़ी हिंगिस के अब ओवरऑल 48 डब्ल्यूटीए खिताब हो गये हैं जबकि मिर्जा के कुल 30 डब्ल्यूटीए खिताब हो गए हैं जिनमें से अकेले आठ उन्होंने इसी सत्र में जीते हैं। सानिया-हिंगिस की जोड़ी अब चाइना ओपन टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी जहां उन्हें शीर्ष वरीयता दी गई है।

Share

हाल की खबर

बहराईच: मेले में लगा झूला अचानक टूटने से आधा दर्जन जख्मी

एक बालिका की हालत गंभीर, मेडिकल कालेज रेफरबाबा अहमद शाह की मजार पर गुरूवार से…

अप्रैल 26, 2024

जिला बार एसोसिएशन चुनाव: हिसाल बारी किदवई अध्यक्ष, अशोक वर्मा महामंत्री निर्वाचित

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी। जिला बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव की मतगणना शांतिपूर्ण माहौल…

अप्रैल 25, 2024

UPSIFS ने किया IIIT लखनऊ के साथ आठवां MoU

लखनऊ ।उत्तर प्रदेश स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ फरेंसिक साइन्स लखनऊ ने आज संस्थान को और अधिक…

अप्रैल 25, 2024

सीएए : एक क़ानून धर्मनिरपेक्षता और लोकतांत्रिक संविधान के ख़िलाफ़

(आलेख : शमसुल इस्लाम) भारत में राष्ट्रविरोधी, अमानवीय एवं धार्मिक रूप से कट्टर नागरिकता संशोधन…

अप्रैल 19, 2024

डाबर ग्लुकोज़ ने लॉन्च किया ‘एनर्जाइज़ इंडिया’ कैंपेन

लखनऊ।डाबर की ओर से इंस्टेन्ट एनर्जी ड्रिंक डाबर ग्लुकोज़ ने युवाओं में खेल प्रतिभा को…

अप्रैल 19, 2024

भाजपा को हराना राष्ट्र हित में जरूरी: आइपीएफ

आल इंडिया पीपुल्स फ्रंट (रेडिकल) ने जारी किया एजेण्डा लोकसभा चुनाव 2024 घोषणा पत्र लखनऊ:…

अप्रैल 18, 2024